RPF / RPSF कांस्टेबल परीक्षा (22 -01 - 2019 ) का प्रश्न पत्र

RPF , RPSF Constable Exam Paper Hindi

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=OkLjpGYb

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/N95kVm2EZ91pWMH26


1897 में ‘ रामकृष्ण मिशन ’ की स्थापना किसने की ?

मदन मोहन मालवीय
आचार्य नरेन्द्र देव
स्वामी विवेकानन्द
रामकृष्ण परमहंस

भारत में सार्वजनिक लोक लेखा समिति का गठन कब हुआ ?

1943
1921
1925
1932

‘ गुरु ग्रन्थ साहिब ’ . . . . . . . .का पवित्र ग्रन्थ है .

बौद्ध
हिन्दू
सिख
जैन

रियो ओलम्पिक 2016 में किस देश ने बास्केटबाल के महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता ?

साइबेरिया
स्पेन
इटली
यू.एस.ए.

अंतःस्रावी ग्रन्थियों से . . . . . स्त्रावित होते हैं .

एंजाइम
प्लाज्मिड्स
यीस्ट
हार्मोन्स

प्रत्येक उत्पादन , भूमि , श्रम , भौतिक पूँजी और मानव पूँजी को मिलाकर सम्भव है , कहलाते हैं

उत्पादन की प्रक्रिया
उत्पादन के तीन प्रकार
उत्पादन के घटक
अवसंरचना

वह सम्पत्ति जो ऋण प्राप्तकर्ता के पास होती है और जिसे वह ऋणदाता की गारण्टी के रूप में तब तक उपयोग करता है , जब तक ऋण चुका न दिया जाए , कहलाती है

आनुषंगिक संविदा
उधार लेने की क्षमता
सम्पत्ति
असुरक्षित ऋण

‘ आत्महत्या की थैलियाँ ’ नाम से किस कोशिकांग को जाना जाता है ?

सेंट्रोसोम
राइबोसोम
लाइसोसोम
साइटोप्लाज्म

निम्नलिखित में से कौनसा भारतीय संसद का स्थायी सदन है ?

लोक सभा
राज्य सभा
विधान सभा
विधान परिषद्

अमृता शेरगिल . . . . . . . के क्षेत्र की मशहूर शख्शियत हैं .

नृत्य
चित्रकला
नाट्य
संगीत

किस समिति को बजट में शामिल अनुमानों के निरीक्षण और सार्वजनिक व्यय की ' अर्थव्यवस्थाओं पर सुझाव देने का उत्तरदायित्व सौंपा गया था ?

तदर्थ समिति
सार्वजनिक लेखा समिति
प्राक्कलन समिति
स्थायी समिति

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम की पहली सामूहिक हड़ताल कौनसी थी ?

रॉलेट सत्याग्रह
खेड़ा सत्याग्रह
चम्पारण सत्याग्रह
अहमदाबाद मिल हड़ताल

निम्नलिखित में से कौनसा एक ग्रह दक्षिणावर्त घूमता है ?

शनि
अरुण ( यूरेनस )
नृहस्पति
वरूण

निम्नलिखित में से कौनसी फसल रोपकर उगाई जाती है ?

कॉफी
चाय
काजू
उपर्युक्त सभी

समानता के आधार पर भेदभाव पर प्रतिबन्ध भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार के तहत् आता है ?

समानता का अधिकार
धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
जीवन जीने का अधिकार
शोषण के विरुद्ध अधिकार

पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमालाएँ . . . . . . .का हिस्सा हैं .

शिवालिक
निम्न हिमालय क्षेत्र
उच्च हिमालय क्षेत्र
पारहिमालय क्षेत्र

‘ क्राइस्ट द रिडीमर ’ प्रतिमा किस देश में स्थित है ?

संयुक्त राज्य अमरीका
इंगलैण्ड
ब्राजील
पुर्तगाल

लोक सभा का संसद सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?

21 वर्ष
30 वर्ष
35 वर्ष
25 वर्ष

राज्य की कार्यकारी शक्तियाँ किसके पास होती हैं ?

राज्यपाल
विधान सभा सदस्य
उच्च न्यायालय
मुख्यमंत्री

साजी थॉमस , जिन्हें 2014 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया , निम्न लिखित में से किस खेल से सम्बन्धित

बॉक्सिग
नौकायन
तलवारबाजी
साइकिलिंग

झारखण्ड की निम्नलिखित में से किस नदी में जलोढ़ सोना पाया जाता है ?

उत्तरी कोइल
सुबर्णरेखा
बाराकर
दक्षिणी कोइल

भारत में किसी राज्य का राज्यपाल बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?

25 वर्ष
40 वर्ष
35 वर्ष
30 वर्ष

मोंटेरियल शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?

मिजूरी
सेंट लॉरेंस
रियो ग्रांडे
मिसीसिपी

विलयनों से शुद्ध ठोसों को उनके क्रिस्टलों के रूप में पृथक करने की विधि कहलाती है

विसरण
संघनन
उर्ध्वपातन
क्रिस्टलीकरण

पंचायती राज व्यवस्था का निर्माण किस संशोधन के द्वारा हुआ ?

74 वें संशोधन
76 वें संशोधन
78 वें संशोधन
73 वें संशोधन

प्रारम्भ में सर्वोच्च न्यायालय के लिए निर्धारित जजों की संख्या कितनी थी ?

8 जज
9 जज
11 जज
7 जज

बैडमिंटन खेल में उनके योगदन के लिए निम्नलिखित में से किसे 2018 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

अपर्णा पोपट
प्रकाश पादुकोण
नंदू एम . नाटेकर
पुलेला गोपीचन्द

पौधों में तने और जड़ों का आकार किस ऊतक के कारण बढ़ता है ?

मृदूतक ( पैरेन्काइमा )
अन्तरीय अभिज्योतक ( इंटरकॉलरी मेरिस्टेम )
शीर्षस्थ विभज्या ( एपिकल मेरिस्टेम )
पश्च अभिज्योतक

मेन्स हॉकी एशिया कप -2017 निम्न लिखित में से किस देश ने जीता ?

बांग्लादेश
पाकिस्तान
भारत
श्रीलंका

कोइल और सांख नदियों के संगम को . . . . . . . .के नाम से जाना जाता है .

कावेरी नदी
ब्राह्मणी नदी
गोदावरी नदी
वैतरणी नदी

सुदीरमन कप का सम्बन्ध किस खेल से है ?

हॉकी
फुटबाल
बैडमिंटन
गोल्फ

संविधान के अनुसार लोक सभा में कितने सदस्य होते हैं ?

551 सदस्य
552 सदस्य
550 सदस्य
545 सदस्य

पहले राष्ट्रीय शीतकालीन खेल किस वर्ष आयोजित किए गए ?

2000
1947
1996
1992

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष हुई ?

1980
1992
1991
1989

तत्व की सबसे छोटी इकाई होती है

समस्थानिक
परमाणु
पॉलीमर
अणु

मनुष्य के लिए ध्वनि की श्रव्य सीमा . . . . . . है .

0 हर्ट्ज से 10000 हर्ट्स
20 हर्ट्ज से 20000 हर्ट्ज
20 हर्ट्ज से 30000 हर्ट्ज
2 हर्ट्ज से 200 हर्ट्स

निम्नलिखित में से कौन समस्थानिक नहीं हैं ?

Cl - 35 और Cl - 37
H - 1 , H - 2 और H - 3
C - 12 और C - 14
Ca - 20 और Ar - 18

1724 में निजाम - उल - मुल्क असफजाह ने किस प्रान्त की स्थापना की ?

हैदराबाद
बंगाल
मैसूर
अवध

दूसरा तमिल संगम निम्नलिखित में से किस स्थान पर सम्पन्न हुआ ?

कापत्पुरम
मदुरै
तिरुनवेली
दक्षिण मदुरै

सरकार द्वारा सरकारी प्रतिबन्धों और बाधाओं को हटाया जाना कहलाता है

औद्योगिकीकरण
उदारीकरण
निजीकरण
आधुनिकीकरण

सरदार सरोवर परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है ?

कावेरी
तापी
कृष्णा
नर्मदा

किसी असमतल तल पर पड़ने वाली सभी समान्तर किरणें जब परावर्तित होकर असमान्तर हो जाती हैं , तो यह परावर्तन कहलाता है

नियमित परावर्तन
प्रवाही परावर्तन
संचरित परावर्तन
विसरित परावर्तन

प्रसिद्ध यात्री फाह्यान का सम्बन्ध किस देश से है ?

ग्रीस
इटली
पर्शिया
चीन

लखनऊ में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?

रानी लक्ष्मी बाई
बेगम हजरत महल
कुंवर सिंह
बहादुर शाह

पृथ्वी का द्रव्यमान कितना है ?

8.97x10¹⁰⁰ किग्रा
7.97 x 10³⁴ किग्रा
5.97x10²⁴ किग्रा
6.97x10¹⁰ किग्रा

बांग्लादेश , पाकिस्तान से किस वर्ष मुक्त हुआ ?

1949
1971
1962
1950

अंग्रेजों के साथ कौनसी सन्धि के फलस्वरूप रणजीत सिंह ने सिस-सतलज प्रदेशों पर अंग्रेजों के अधिकार को स्वीकार किया ?

अमृतसर की सन्धि
पुष्कर सन्धि
सिंध की सन्धि
सालबाई की सन्धि

जापान की मुद्रा क्या है ?

जापानी बोलिवर
जापानी येन
जापानी रियाल
जापानी क्रोना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PMFBY ) की शुरूआत किस वर्ष हुई ?

2017
2014
2016
2018

निम्नलिखित में से किस देश के साथ लगने वाली भारत की सीमा सबसे लम्बी है ?

नेपाल
श्रीलंका
भूटान
बांग्लादेश

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post