पाषाण काल से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Stone Age MCQ History In Hindi

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=OGK0m8SJ

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/bXCFBRe9fuWyQzYV8


मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज कौन सा था ?

बाजरा
चावल
गेहूं
जौ

वैश्विक दृष्टि से देखें तो सर्वप्रथम 8000 ईस्वी पूर्व में भूमध्य सागर एवं इरान के मध्य स्थित पश्चिमी एशिया के देश में मानव द्वारा उगाया गया । बाद में गेहूं मानव द्वारा उगाया जाने लगा।

भारतीय उपमहाद्वीप मे कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?

टोकवा से
मेहरगढ़ से
लुहारदेव से
कोलडीहवा से

नवीनतम खोजो के आधार पर प्राचीनतम कृषि साक्ष्य वाला स्थल उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में स्थित लुहारदेव देव है।

लुहारदेव की अनुपस्थिती मे मेहरगढ़ उत्तर होगा ।

भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां मिलता है ?

नर्मदा घाटी
नल्लमल्ला पहाड़ियां
शिवालिक पहाड़ियां
विध्य पहाड़ियां

मध्य प्रदेश के पश्चिमी नर्मदा क्षेत्र में वर्ष 1982 में प्राप्त किया गया था।

अनाज की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी ?

नवपाषाण काल में
मध्य पाषाण काल में
पुरापाषाण काल में
प्रोटो ऐतिहासिक काल में

राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां पर है ?

बस्तर
भोपाल
चेन्नई
गुवाहाटी

यह भारत सरकार के संस्कृति विभाग के अंतर्गत स्वायत्तशासी संगठन है।

इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कर दिया गया था।

एक से कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं ?

सराय नाहर राय
लांघनाज
महदहा
दमदमा

मध्य गंगाघाटी के प्रतापगढ़ जिले में स्थित सराय नाहर राय, महदहा तथा दमदमा है।

दमदमा में 41 मानव शवाधान प्राप्त हुए हैं जिनमें से 5 युग्म शवाधान है और एक में तीन मानव कंकाल दफनाए गए

गुफ्राकराल नवपाषण स्थल कहाँ स्थित हैं ?

कोलडीहवा
कश्मीर
काशी
बुर्जहोम

निम्नलिखित में से किस स्थान से हड्डी के उपकरण प्राप्त हुए हैं ?

काकोरिया
सराय नाहर राय
चोपनी मांडो
महदहा

मध्य पाषाण कालीन महदहा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित है ।

वहां से हड्डी एवं सींग निर्मित उपकरण प्राप्त हुए हैं

जोर्वे , नेवसा , दैमाबाद पुरास्थल किस राज्य मे स्थित हैं ?

उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र
राजस्थान
मध्य प्रदेश

जिसका कोई लिखित साक्ष्य नही मिलता वह काल क्या कहलता है ?

ऐतिहासिक काल
आधुनिक काल
प्रोटो ऐतिहासिक काल
प्रागैतिहासिक काल

दक्षिण भारत मे मृतकों को किस दिशा मे दफनाया जाता था ?

पूर्व पश्चिम
दक्षिण उत्तर
उत्तर दक्षिण
पश्चिम पूर्व

निम्न मे से कौन सा पुरास्थल मध्य प्रदेश मे नही है ?

मालवा
कायथा
दैमाबाद
एरण

इनामगाव से किसकी प्रतिमा मिली है ?

इन्द्र
वरुण
मातृ देवी
शिव

यह ताम्रपाषाण स्थल है ।

इनमे से कौन सा महदहा से प्राप्त नही हुआ है ?

राख़ के टीले
बूचड़खाना
झील
कब्रिस्तान

किस धातु का सबसे पहले प्रयोग हुआ था ?

तांबा
लोहा
पीतल
स्टील

ताँबे के उपरांत पीतल और तत्पश्चात लोहा का प्रयोग हुआ था ।

गर्त आवास के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?

संगनकल्लू
बुर्जहोम
मांडों
कोलडीहवा

यह जम्मू कश्मीर मे श्रीनगर के निकट स्थित नवपाषण स्थल है ।

भीमबेटका की गुफाएं कहां स्थित है ?

पंचमढ़ी
अब्ल्लादुगंज
भोपाल
सिगरौली

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित यह चित्रकला का उदाहरण है।

इसमें जीवन के विभिन्न रंगो, हाथी, सांभर हिरण आदि के चित्र बनाए गए हैं।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण किसका सं लगन कार्यालय है ?

मानव संसाधन विकास
संस्कृति मंत्रालय
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
पर्यटन मंत्रालय

उत्खनन प्रमाणो के अनुसार पशुपालन का प्रारंभ हुआ था ?

मध्य पाषाण काल में
निचले पाषाण काल में
मध्य पूर्व पाषाण काल में
ऊपरी पाषाण काल में

मध्य पाषाण काल के अंतिम चरण में पशुपालन के साक्ष्य प्राप्त होने लगते हैं।

किस स्थल से मानव कं काल के साथ कुत्ते का कंकाल प्राप्त हुआ है ?

कोलडीहवा
बुर्जहोम
ब्रह्मगिरि
चिरांद

गेरूवर्णी मृदभांड पात्र का नामकरण हुआ था ?

हस्तिनापुर में
लाल किला में
बदरिया में
आजमगढ़ मे

गंगा यमुना दोआब की सांस्कृतिक परंपरा के कारण इसे गैरुवर्णी मृदभांड कहा गया ।

इसके साक्ष्य विशेष रूप से हस्तिनापुर एवं तरंजिखेरा से प्राप्त होते हैं ।

भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध है ?

सोन नदी का उद्गम स्थल
गुफाओ के शैल चित्र
खनिज
बौद्ध प्रतिमाएँ

राख का टीला निम्नलिखित किस नवपाषाण काल से संबंधित है ?

ब्रम्हगिरी
बुदिहाल
कोलडीहवा
संगनकल्लू

संगनकल्लू कर्नाटक में मैसूर के पास वेल्लारी जनपद में स्थित है ।

वृहतपाषाण स्मारको की पहचान की गई है ?

मंदिर के रूप में
संन्यासी गुफाओ के रूप में
मृतक दफनाने के स्थान
उपर्युक्त में से कोई नहीं

नवपाषाण युगीन दक्षिण भारत में शवों को विभिन्न प्रकार की विशाल पाषाण खंडो से बनी समाधि में दफनाने की परंपरा रही।

इन्हे मेगालिथ के नाम से भी जाना जाता है ।

नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था ?

मार्टिन व्हीलर ने
एचडी सांकलिया ने
बीएस बांगड़ ने
के डी वाजपेई ने

पुणे के प्रोफे सर एचडी सांगलिया ने इस ताम्र पाषाण ग्राम स्थल का उत्खनन किया था ।

किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है ?

लौह युग
पूरापाषाण युग
नव पाषाण युग
ताम्र पाषाण युग

उस स्थल का नाम बताइए जहां से प्राचीनतम स्थाई जीवन के प्रमाण मिले हैं ?

किले गुल मोहम्मद
कालीबंगा
मेहरगढ़
धौलावीरा

यह बलूचिस्तान के कच्छ मैदान मे स्थित है ।

किस स्थान से मध्य पाषाण काल में पशुपालन के प्रमाण मिलते हैं ?

बोरी
बागोर
लखनिया
औदे

मध्यपाषाण काल से पशुपालन के प्रारंभिक साक्ष्य मध्यप्रदेश में होशंगाबाद के निकट आदमगढ़ और राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित बागोर से मिलते हैं ।

भारतीय पुरातत्व का जनक किसे कहा जाता है ?

अलेक्ज़ेंडर कनिघमं
मार्टीमर व्हीलर
जॉन मार्शल
जेम्स प्रिंसेप्रिं

इन्हे सेनाअधिकारी के रूप में बंगाल इंजीनियरस के साथ काम करने के लिए तैनात किया गया था ।

रॉबर्ट ब्रूस फुट कौन थे ?

इतिहासकार
वनस्पति शास्त्री
रसायन शास्त्री
भूगर्भ वैज्ञानिक

ब्रिटिश भूगर्भ वैज्ञानिक और पुरातात्विक थे।

1863 में भारत में पाषाणकालीन बस्तियो के अन्वेषण की शुरुआत की।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post